Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला शतरंज संघ की सामान्य सभा में नई कार्यकारिणी गठित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके सभागार में जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डीएम ने शतरंज संघ की 29 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रशंसनीय करार दिया। सर्वप्रथम संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, वरीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन एवं डॉक्टर एम. आलम ने डीएम साहब को बुके प्रदान कर स्वागत किया।

सभा के दौरान महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के 33 पन्नों का आय-व्यय का ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। सभा में उत्कृष्ट खिलाड़ियों, संघ के पदाधिकारियों, प्रायोजकों, विद्यालय एवं पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई पर विशेष रूप से यह तय किया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिला प्रशासन के तत्वावधान में संघ द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

संघ की नई कार्यकारिणी समिति में निम्नलिखित लोगों को शामिल किया गया–

अध्यक्ष: जिला पदाधिकारी किशनगंज
कार्यकारी अध्यक्ष: आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, कमल मित्तल, डॉ. शेखर जालान, तौसीफ आलम
सीनियर मुख्य संरक्षक: डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल
मुख्य संरक्षक: उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, किशनगंज
संरक्षक: त्रिलोक चंद्र जैन, सुशांत गोप
उपाध्यक्ष: उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम. एम. हैदर, मुनव्वर रिज़वी, कमलिका चक्रवर्ती, डॉ. नुसरत जहां, पदम जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. के. के. कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, निरंजन अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, विशाल जैन, मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, सन्नी मजूमदार
महासचिव: शंकर नारायण दत्ता
आयोजन सचिव: कमल कर्मकार
संयुक्त सचिव: अभिषेक कुमार, निरोज़ खान, सुधांशु सरकार, रोहन कुमार
सहायक सचिव: रौनक कुमार, अंशुमन राज
वित्तीय सचिव: संजय कुमार सुराणा
कार्यालय सचिव: बापी चंद्र बनिक
कानूनी सलाहकार: जय किशन प्रसाद
कार्यकारिणी समिति सदस्य: डॉ. (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, रचना कुमारी, रूबी दत्ता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *