Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नई नवेली दुल्हन ने BJP नेता को लगाया लाखों का चूना, पैसे लेकर हुई फरार।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता की नई नवेली दुल्हन ईशा मोदक शादी के बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। राकेश ने ईशा और उसके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शादी के बाद से ही मायके में रहती थी ईशा

राकेश और ईशा ने इस साल 19 अप्रैल को कोर्ट में शादी की थी। इसके बाद मंदिर में भी शादी की रस्में पूरी की गईं और 10 मई को शादी का रिसेप्शन दिया गया। शादी के कुछ ही समय बाद ईशा अपने मायके चली गई और वहीं ज्यादा समय बिताने लगी।

राकेश का आरोप है कि ईशा की मां उसे उनके घर आने से रोकती थी और कहती थी कि जब तक राकेश पक्का घर नहीं बनवा लेते, तब तक ईशा उनके साथ नहीं रहेगी।

लाखों रुपये और गहने लेकर फरार

राकेश ने बताया कि उन्होंने 30 से 35 लाख रुपये और गहने ईशा और उसके परिवार को दिए हैं। 3 दिसंबर को उन्होंने ईशा को उसके मायके में पांच लाख रुपये दिए थे, जो उनके व्यापारिक साझेदार राहुल को देने थे। लेकिन ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी डॉक्टर के पास जाने के बहाने से निकली और उसके बाद से लापता है।

पहले भी ठगी का आरोप

राकेश ने दावा किया कि ईशा ने पहले भी पश्चिम बंगाल के एक युवक के साथ ऐसा किया था। वह नौ महीने तक उसे धोखा देती रही लेकिन उससे शादी नहीं की। अब राकेश को जानकारी मिली है कि ईशा ने किसी और से शादी कर ली है।

ईशा की मां ने खारिज किए आरोप

ईशा की मां ने राकेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों की सिर्फ सगाई हुई थी, शादी नहीं। उन्होंने पैसे लेने और किसी ठगी की बात से भी इनकार किया। ईशा के 6 दिसंबर को डॉक्टर के पास जाने के बाद से लापता होने की पुष्टि की गई है।

राकेश ने 7 दिसंबर को आदर्श थाना में शिकायत दर्ज कराई और 10 दिसंबर को किशनगंज एसपी से मुलाकात की। पुलिस ईशा और उसके परिवार पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।

फिलहाल, इस मामले ने किशनगंज में राजनीति और समाज में चर्चाओं का माहौल बना दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *