राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के ताती बस्ती वार्ड संख्या 6 में मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुनीता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी कुछ ही महीने पहले सूरज कुमार बसाक से हुई थी।
परिजनों ने जब सुनीता को कमरे में फंदे से लटका देखा, तो तत्काल उसे नीचे उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुनीता की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए।
परिवार वालों ने बताया कि सुनीता की शादी इसी साल 22 अप्रैल 2025 को हुई थी। महज पांच महीने के भीतर सुनीता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है। मृतका के परिजनों और पति से पूछताछ की जा रही है।