सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के खर्रा बेलबाड़ी गांव (वार्ड संख्या 11) में नवविवाहिता राखी देवी की हत्या का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राखी देवी की उनके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मृतका के भाई कंचन कुमार राम ने टेढ़ागाछ पुलिस को दी। मृतका के चाचा, शिक्षक राजेंद्र राम ने बताया कि राखी को ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर अक्सर मारपीट का सामना करना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया कि राखी स्नातक की पढ़ाई कर रही थी, जबकि उसका पति वेल्डिंग की दुकान चलाता है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से मिलने के बाद, परिवार के लोग राखी के ससुराल पहुंचे, जहाँ उन्होंने राखी का शव पाया।
मृतका की हत्या की खबर फैलते ही लोग उसे देखने के लिए उमड़ पड़े। थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज भेज दिया। मृतका के भाई कंचन कुमार राम की लिखित शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार देर रात मृतका के साथ मारपीट और हो-हल्ला की आवाज सुनाई दी थी, जिस पर कुछ लोग पहुंचकर मामला शांत कराए थे।
नवविवाहिता की हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि मृतका के भाई कंचन कुमार राम के लिखित आवेदन पर मृतका के पति सहित आठ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस कांड के प्रथम अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार, पीटीसी दिलीप कुमार और अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।