आज दिनांक 9/5/24 को जन निर्माण केंद्र किशनगंज के रूईधासा स्थित कार्यालय में जिला बाल संरक्षक इकाई के सहायक निर्देशक रविशंकर तिवारी के अध्यक्षता में एनजीओ फोरम की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारों ने जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रयास एवं कार्य से सबों को अवगत कराया। इसमें समाज सुधार एवं सामाजिक उत्थान के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में जिला के 11 एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस एनजीओ फ़ोरम मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन के ज़िला लीड अश्विनी पटेल ने सभी एनजीओ के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए इस अभिनव पहल को एकीकृत प्रयास के दिशा में जरूरी बताया। वही जन निर्माण केंद्र के निर्देशक राकेश कुमार ने पीरामल फाउंडेशन के इस पहल की सहारना करते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पे होने वाले बाल विवाह के रोकथाम के लिए सब को साथ आने का निर्देश किया।
सहायक निर्देश, जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी ने कॉलोब्रेटिव एप्रोच का तारीफ़ करते हुवे कहा कि साथ मिल कर आने से जिला में बाल विवाह जैसे कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फकने में सहायता मिलेगी।
मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन से गूगल रीड अलोंग, मेरा योगदान ऐप और गांधी फेलो द्वारा पीरामल फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी प्रतिभागियों को गांधी फेलोशिप के बारे में बताया। उन्होंने गांधी फैलोशिप का उद्देश्य, गांधी फेलोशिप में आवेदन करने की प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया इत्यादि के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
इस संगठन के उद्देश एवं उपयोगिता की चर्चा करते हुए पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि जिला स्तर पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का एक संगठन हो, जो इन सभी संगठनों के साथ समन्वय बनाकर, एक दूसरे को आगे बढ़ने में मदद एवं सहयोग प्रदान कर सके।
इस बैठक में सहायक निर्देश जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी के साथ पीरामल फाउंडेशन के सैयद मोख़्तर मोनीश और निशांत कुमार ,जननिर्माण केंद्र के राकेश कुमार,पंकज कुमार, मुजाहिदीन ,बिपिन बिहारी , दिया फाउंडेशन के आमिर सोहेल, विभा ट्रस्ट के सुंदर प्रसाद ,चाइल्ड हेल्प लाइन के मनोज कुमार , प्रोजेक्ट के सुशीला मूर्मू,ट्विंकल शेख़ , स्पेशल कॉल फॉर वोमेन से लता कुमारी उपस्थित रहे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
आज दिनांक 9/5/24 को जन निर्माण केंद्र किशनगंज के रूईधासा स्थित कार्यालय में जिला बाल संरक्षक इकाई के सहायक निर्देशक रविशंकर तिवारी के अध्यक्षता में एनजीओ फोरम की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारों ने जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रयास एवं कार्य से सबों को अवगत कराया। इसमें समाज सुधार एवं सामाजिक उत्थान के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में जिला के 11 एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस एनजीओ फ़ोरम मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन के ज़िला लीड अश्विनी पटेल ने सभी एनजीओ के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए इस अभिनव पहल को एकीकृत प्रयास के दिशा में जरूरी बताया। वही जन निर्माण केंद्र के निर्देशक राकेश कुमार ने पीरामल फाउंडेशन के इस पहल की सहारना करते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पे होने वाले बाल विवाह के रोकथाम के लिए सब को साथ आने का निर्देश किया।
सहायक निर्देश, जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी ने कॉलोब्रेटिव एप्रोच का तारीफ़ करते हुवे कहा कि साथ मिल कर आने से जिला में बाल विवाह जैसे कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फकने में सहायता मिलेगी।
मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन से गूगल रीड अलोंग, मेरा योगदान ऐप और गांधी फेलो द्वारा पीरामल फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी प्रतिभागियों को गांधी फेलोशिप के बारे में बताया। उन्होंने गांधी फैलोशिप का उद्देश्य, गांधी फेलोशिप में आवेदन करने की प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया इत्यादि के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
इस संगठन के उद्देश एवं उपयोगिता की चर्चा करते हुए पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि जिला स्तर पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का एक संगठन हो, जो इन सभी संगठनों के साथ समन्वय बनाकर, एक दूसरे को आगे बढ़ने में मदद एवं सहयोग प्रदान कर सके।
इस बैठक में सहायक निर्देश जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी के साथ पीरामल फाउंडेशन के सैयद मोख़्तर मोनीश और निशांत कुमार ,जननिर्माण केंद्र के राकेश कुमार,पंकज कुमार, मुजाहिदीन ,बिपिन बिहारी , दिया फाउंडेशन के आमिर सोहेल, विभा ट्रस्ट के सुंदर प्रसाद ,चाइल्ड हेल्प लाइन के मनोज कुमार , प्रोजेक्ट के सुशीला मूर्मू,ट्विंकल शेख़ , स्पेशल कॉल फॉर वोमेन से लता कुमारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply