राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के लोहारपट्टी स्थित शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 9 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर लोहारपट्टी सब्जी मंडी, फल चौक, नेमचंद रोड, गांधी चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात कलश यात्रा पुनः राम कथा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से राम कथा वाचक आचार्य श्री अमन शास्त्री जी महाराज, कथा आयोजनकर्ता श्याम प्रसाद मिश्रा एवं अनिता देवी, वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद विजय रंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, दीपक पासवान, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मुकेश मलिक, रमन मंडल, पंकज मिश्रा सहित राम कथा महोत्सव से जुड़े अनेक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
