• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज में एनएसयूआई ने किया पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई से जुड़े दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि बी.ए., बी.कॉम., और बी.एससी. में नामांकन के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता बिक्की ठाकुर ने कहा कि मेधा सूची को दरकिनार करते हुए नामांकन किया जा रहा है। वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमन रजा ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने 6 हजार रुपये विश्व विद्यालय को दिए हैं, उनका नाम सूची में आ गया है, जबकि ऐसे छात्र जिनके अंक 70% से ऊपर हैं, उनका नाम सूची में नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छात्र नेताओं ने एक मांग पत्र भी कॉलेज प्रशासन को सौंपा। इस पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गुलरेज रौशन ने अनियमितता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मांग पत्र को विश्व विद्यालय भेजा जाएगा और छात्रों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *