सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
शहर के पश्चिम पाली स्थित जेड एम नर्सिंग होम में एक महिला मरीज के साथ छेड़खानी का आरोप चिकित्सक पर लगा है। शनिवार को महिला मरीज और उसके परिजन नर्सिंग होम पहुंचे और वहाँ हंगामा किया। महिला मरीज ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने नर्सिंग होम के स्टाफ से पूछताछ की और महिला मरीज तथा उसके पति का बयान दर्ज किया।
महिला मरीज ने बताया कि कुछ माह पहले उसने इस नर्सिंग होम में बच्चादानी का ऑपरेशन करवाया था और उसके बाद हर माह जांच के लिए यहां आती है। कुछ दिनों पहले जब वह जांच के लिए आई तो डॉक्टर ने अपने चैंबर में अकेले में उसके साथ छेड़खानी की। घटना के बाद से आरोपी चिकित्सक हंगामे के बावजूद नहीं पहुंचे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी सीएस डॉ. उर्मिला कुमारी और डीपीएम डॉ. मुनाजिम शामिल थे। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद टीम ने पीड़िता, उसके पति और क्लिनिक स्टाफ से घटना की जानकारी ली है और मामले की जांच की जा रही है।