Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।

बाल विकास परियोजना कार्यालय कोचाधामन मेंं सोमवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया।इसका शुभारंभ बाल विकास पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार द्वारा दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख निशात प्रवीण एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागृति लाना है।

उन्होंने पौष्टिकता को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा थाली की अवधारणा पर जोर दिया। जिसमें हरी सब्जियां, दाल और अन्य पौष्टिक तत्व शामिल हो। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से कहा कि घर-घर जाकर गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण संबंधी जानकारी दें। इस दौरान प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आजीविका और पोषण में सुधार के लिए सेविका, आशा व जीविका समूह दीदियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने कहा कि एनीमिक महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इस मौके पर लिपिक जय प्रकाश कुमार, प्रखंड समनवयक रोहन कुमार मंडल, कार्यपालक सहायक नवेद आलम सभी महिला पर्यवेक्षिका, सेविका सहायिका, ए एन एम, आशा कार्यकर्ता, जीविका समूह महिलाएं मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *