राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर में एक भव्य शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने की।
यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला भूमि-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, सहायक निदेशक एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी श्री आलोक कुमार भारती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे नशा उन्मूलन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया गया:
“हम अपने देश को नशा मुक्त बनाने हेतु भरसक प्रयास करेंगे तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय योगदान देंगे।“
जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं और विद्यार्थियों को इस अभियान में विशेष रूप से शामिल करना होगा, ताकि नशे जैसी सामाजिक बुराई से उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों से इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहने की अपील की।
इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों में प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, क्षमता निर्माण सत्र तथा सामूहिक शपथ जैसे विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। यह अभियान जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों, उद्योग विभाग, बुनियाद केंद्र तथा अन्य विभागों में भी सक्रिय रूप से मनाया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनकर एक स्वस्थ, सशक्त और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
सारस न्यूज, किशनगंज।
राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर में एक भव्य शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने की।
यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला भूमि-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, सहायक निदेशक एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी श्री आलोक कुमार भारती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे नशा उन्मूलन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया गया:
“हम अपने देश को नशा मुक्त बनाने हेतु भरसक प्रयास करेंगे तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय योगदान देंगे।“
जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं और विद्यार्थियों को इस अभियान में विशेष रूप से शामिल करना होगा, ताकि नशे जैसी सामाजिक बुराई से उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों से इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहने की अपील की।
इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों में प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, क्षमता निर्माण सत्र तथा सामूहिक शपथ जैसे विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। यह अभियान जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों, उद्योग विभाग, बुनियाद केंद्र तथा अन्य विभागों में भी सक्रिय रूप से मनाया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनकर एक स्वस्थ, सशक्त और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
Leave a Reply