Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मतदान प्रक्रिया की तैयारियों पर प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षा एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय, किशनगंज स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक श्री मनोज कुमार मीणा, आईएएस (54–किशनगंज) ने की।

बैठक में मास्टर ट्रेनर और PRO Mobile App ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारियाँ विस्तार से दी गईं। प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने मतदान के दौरान सीयू, वीवीपीएटी और मॉक पोल प्रक्रिया को सही तरीके से संचालित करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मशीन में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर तत्काल प्रतिस्थापन एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

बैठक में मतदान केंद्रों पर अनपढ़ मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए डमी वीवीपीएटी पेपर का प्रयोग, मतदान केंद्र की बैठक व्यवस्था, और PRO Mobile App के प्रभावी उपयोग पर भी विशेष जोर दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वरों ने मतदान संबंधी अनेक तकनीकी प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर प्रेक्षक महोदय ने धैर्यपूर्वक और विस्तार से देकर सभी को स्पष्ट दिशा प्रदान की।

प्रेक्षक श्री मनोज कुमार मीणा ने कहा —

“निर्वाचन कार्य में सटीकता और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। प्रत्येक कर्मी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध रूप से संपन्न हो।”

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आगामी निर्वाचन कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि “सही प्रशिक्षण से ही सही परिणाम सुनिश्चित होते हैं।”

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री जफर आलम, सहित अन्य मास्टर ट्रेनर, PRO Mobile App ट्रेनर और निर्वाचन से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *