राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के भगतटोली रोड में दो पक्षों के बीच जमकर जानलेवा मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और 112 पुलिस की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का उचित इलाज किया गया। घायल लोगों में चंदन केसरी, आशीष केसरी, टीटू शील और विनायक केसरी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छह दिन पूर्व तेरापंथ भवन में एक शादी समारोह चल रहा था, जिसमें ये सभी लोग शामिल हुए थे। समारोह के दौरान बाइक गिराने की घटना हुई थी। इसी पुराने विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया।