सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज शहर के रूईधासा भाटिया बस्ती में वृद्ध महिला बारिश के कीचड़ में गिरकर हुई घायल। इस दौरान आपसी लोगों ने एम्बुलेंस 102 पर कॉल किया एम्बुलेंस की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची लेकिन एम्बुलेंस की गाड़ी गली तक घुसने में नाकाम रही। स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध महिला को रात के अंधेरे में खटिये के सहारे एम्बुलेंस तक पहुंचा। जब एम्बुलेंस तक घायल वृद्ध महिला पहुंची तब अचानक एम्बुलेंस भी खराब हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को धक्का देकर चालू करवाया फिर वृद्ध महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल भिजवाया गया।