• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर परिषद के सौजन्य से श्रावणी मेला का होगा आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर परिषद के सौजन्य से श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। गौशाला परिसर में ही एक माह तक श्रावणी मेला का आयोजन नगर परिषद के सौजन्य से किया जाएगा एवं प्रत्येक सोमवार को भक्तों के लिए भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा किया जाएगा। बुधवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के द्वारा भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर प्रांगण का निरीक्षण के दौरान एक माह तक भक्तों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य निर्देशित किए गए। परिसर के पास में ध्यान फाउंडेशन के द्वारा मवेशियों के रखरखाव की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गई। वही एसडीओ लतिफ़उर रहमान अंसारी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही ध्यान फाउंडेशन को बुलाकर नई जगह चिन्हित कर हस्तांतरित की जाएगी जिससे लोगों को परेशानी ना हो। भ्रमण के दौरान गौशाला समिति सदस्य गण मनोज तिवारी, अशोक गुप्ता, अरविंद मंडल, वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, फिरोज आलम एवं कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *