• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोगों की सूचना पर जिलाधिकारी द्वारा पथरगट्टी पंचायत में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।



स्थानीय लोगों 12 अगस्त। द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के उपरांत, जिलाधिकारी श्री विशाल राज आज दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा, गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण हेतु पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नदी के तेज बहाव के कारण तटवर्ती भूमि का कटाव हो रहा है, जिससे आसपास के गांव, कृषि भूमि तथा संपर्क मार्गों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं एवं तकनीकी दल को निर्देश दिया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटाव निरोधक कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेत से भरे बोरे, पत्थर पिचिंग, गेबियन स्ट्रक्चर जैसे तकनीकी उपायों को युद्धस्तर पर लागू किया जाए, ताकि कटाव की गति को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को कार्य निष्पादन में पूरा सहयोग दें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन, जनशक्ति एवं मशीनरी की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा बरसात के मौसम में चौकसी और निगरानी लगातार जारी रहे।

निरीक्षण के समय सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *