सारस न्यूज़, गलगलिया।
किशनगंज। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पार्सल वाहन से 328 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। वाहन की जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार भी किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान पार्सल वाहन को रोका गया। तलाशी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे गैरकानूनी तरीके से ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि जिले में शराब माफियाओं और अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, गलगलिया थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।