सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
न्यायालय के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस ने बाभनटोली गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बानो खातून (पति स्व. लाल मिया), निवासी बाभनटोली, के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल जांच कराया गया। इसके उपरांत, न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।