राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी दुर्गा मंदिर परिसरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। तड़के सुबह से ही भक्तगण पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे। इस दौरान मां दुर्गा के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप, ब्रह्मचारिणी की भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मां के दर्शन के लिए भक्तों का मंदिर परिसरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। महिला और पुरुष श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
दिन भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा, और संध्या आरती के समय मंदिरों में लोगों की भीड़ और बढ़ गई। मां भवानी के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।
नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के सभी मंदिर परिसरों और पूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूजा समितियों के सदस्य विधिवत पूजा-अर्चना के संचालन में सक्रिय नजर आए।