सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया हाई स्कूल परिसर में बुधवार, 10 दिसंबर को रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) और जीविका के संयुक्त प्रयास से आयोजित होगा। मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि 18 से 35 वर्ष के युवा इस मेले में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों का चयन आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए किया जाएगा। कई कंपनियाँ योग्य अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी देंगी।
साथ ही युवा जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी नामांकन करा सकते हैं, जहाँ निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध है।
मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिनमें शामिल हैं—
- हॉप केयर (सिक्योरिटी)
- शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी (एग्री सेल्स)
- नवभारत फ़र्टिलाइज़र
- एलएनजे कंपनी (ऑटोमोबाइल/स्विंग मोटर ऑपरेटर)
- LIC (बीमा क्षेत्र)
- डेल्हीवरी लिमिटेड (लॉजिस्टिक)
- विज़न इंडिया (एच.आर. एजेंसी)
- आमधनी प्रा. लि. (कंस्ट्रक्शन)
इसके अतिरिक्त कई पीआईए और प्रशिक्षण संस्थान भी मेले में स्टॉल लगाएंगे।
युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए जीविका टीम द्वारा गाँव–गाँव जाकर कौशल रथ के माध्यम से जानकारी दी गई है। साथ ही सामुदायिक संगठनों, जीविका दीदियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से भी व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
