सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र के सीमा पर बस्ताकोला चूरा मिल के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के देशिया टोली पंचायत के चड़कपाड़ा गांगी निवासी गुंजन लाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम गुंजन लाल ई-रिक्शा पर सवार होकर किशनगंज से अपने घर चड़कपाड़ा गांगी जा रहे थे, जब बस्ताकोला के निकट अचानक ई-रिक्शा से गिरने के कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात को बहाल करवाया।