राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16.03.2025 से 31.03.2025 तक पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला नमामि गंगे समिति द्वारा नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज, 27.03.2025 को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन जिला नमामि गंगे समिति द्वारा नगर परिषद कार्यालय में किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजना कुमारी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा), द्वितीय पुरस्कार मलाला परवीन (प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल), एवं तृतीय पुरस्कार जैनब खातून (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा) को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, उपमुख्य पार्षद निखत प्रवीण, जिला परियोजना पदाधिकारी मंसूर आलम, नगर प्रबंधक मनोज कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी कलीमुद्दीन, एवं वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 22 की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी एवं उपमुख्य पार्षद ने अपने संबोधन में गंगा नदी सहित सभी छोटे-बड़े नदियों को स्वच्छ एवं साफ रखने की अपील की।
इस अवसर पर विधि प्रशाखा प्रभारी कमलेश कुमार, राजस्व कर्मी राजेश कुमार, नगर परिषद कर्मी दीपक कुमार एवं मिथलेश कुमार, साथ ही विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।