सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के तहत नगर पंचायत कार्यालय वेश्म में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सीय दल ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ सफाई कर्मियों को स्वस्थ रहने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के तहत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभी कार्यरत सफाई कर्मियों और नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों की बीपी, वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। इसके साथ ही मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, चिकित्सक डॉ. मो. मेराज आलम, कार्यालय परिचारी रामानंद प्रसाद, एएनएम करुणा कुमारी सहित अन्य सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।