राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ओम शंकर की अध्यक्षता में बुधवार को सदर अस्पताल, किशनगंज में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सचिव ओम शंकर द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरणों और सेवाओं के वितरण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और हितों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई और समान अवसर व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्ता मधुकर प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता मनेन्द्र प्रसाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. अनवर हुसैन, जन निर्माण केंद्र गैर-सरकारी संगठन के सदस्य मो. जफर अंजुम तथा दिव्यांगजन के मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रधान ने भी दिव्यांगजन के हित एवं सुरक्षा के लिए बारी-बारी से अपनी-अपनी बातें रखीं।
