Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

किशनगंज श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के तत्त्वावधान में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय परिसर से निकल कर शहर के डे-मार्केट होते हुए गांधी चौक, से बस स्टैंड के रास्ते से समाहरणालय में समाप्त की गई। यह प्रभात फेरी श्रम अधीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें कुशल युवा कार्यक्रम के 100 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी छोटू शाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, शिव कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी राजीव रंजन ग्रेन, जन निर्माण केंद्र सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के जिला परियोजना समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम, मोहम्मद जफर अंजुम, विपिन बिहारी, मोहम्मद जहांगीर आलम, परिमल कुमार सिंह, यूनाइट फाउंडेशन के अजीत कुमार साह, चाइल्ड हेल्पलाइन के मनोज कुमार सिंह, अब्दुल कय्यूम, ईफत नाज, अंजू कुमारी, आदि स्वंय सेवी संस्थाओं के कर्मियों ने सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि विश्व में प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम नहीं करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक एवं प्रेरणा देना है ताकि बच्चे अपने सपनों और बचपन को न खोएं। बाल श्रमिकों की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए सुधार करना सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को जागरूक करना और उनकी मदद के लिए सहयोग करना मुख्य है। कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो बहुत छोटी उम्र में अपने बचपन को खो देते हैं। इस बीच जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार अपर सम्हारता अमरेंद्र कुमार पंकज ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बाल श्रम समाज का घिनौना कार्य है इसे खत्म करने के लिए सबको आगे आना होगा। इस महान कार्य को पूरा करने में सामाजिक कार्यकर्ता और संगठनों की अग्रणी भूमिका और सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए। बताया कि प्रभात फेरी में विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठन एवं स्थानीय बच्चों ने भाग लिया है। साथ ही जिले में समाज के वंचित जीवन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए विभाग पूरी तरह से तत्परता के साथ काम कर रही है। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिले के सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के कर्मियों सहित स्थानीय बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *