राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज में विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, केंद्र सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। देशपांडे जी ने बजरंग दल के संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों और संगठन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं को ज्ञानवर्धक बातें बताईं।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गठानी, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अजय ठाकुर, नगर मंत्री मुकेश मलिक, राकेश कामती, विक्रम कुमार, सोनू सिंह, छोटू पासवान, भाजपा नेता हरि अग्रवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की शाह, वार्ड पार्षद मनीष जलान, रवि चौधरी, गौरव गुप्ता, अनुराग, रोहित चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक, अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, गुरुद्वारा कमेटी के सचिव सूरज सरदार, गगनदीप सिंह, शिवम शाह, एबीपी, एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।