डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन।
विभागीय निदेशानुसार, जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवासरत वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 7 प्रखंडों की 52 पंचायतों में चिन्हित 52 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 22 कर्णांकित सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को सीधा लाभ पहुँचाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा पंचायत के सालकी उरांव टोला, बाउरी टोला वार्ड नंबर 4 के अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित शिविर में श्री विशाल राज, जिला पदाधिकारी किशनगंज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने शिविर में लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित कई आवश्यक सेवाओं और प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।
जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रखंड के पंचायत/टोला का भ्रमण किया गया, जो निम्न प्रकार हैं:
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा-सालकी उरांव टोला, बाउरी टोला वार्ड नं० 4 एवं चकला-भेड़ियाडांगी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में भ्रमण किया गया।
शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ:
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन: योग्य लाभुकों को राशन कार्ड के लिए नामांकन व वितरण किया गया।
विद्यालयों में दाखिला (औपचारिक शिक्षा): शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में कराया गया।
आँगनवाड़ी सेवाएँ: बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आँगनवाड़ी सेवाओं से जोड़ने की कार्रवाई की गई।
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र: दस्तावेज़ विहीन लोगों को प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए।
आधार कार्ड निर्माण एवं सुधार: नए आधार पंजीकरण व अद्यतन कार्य शिविर में किया गया।
ई-श्रम कार्ड/श्रमिक निबंधन: श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में निबंधित किया गया।
आयुष्मान भारत / स्वास्थ्य कार्ड / हेल्थ कैंप: पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिए गए एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY): बेघर/कच्चे मकान में रहने वाले लाभुकों का आवास हेतु चयन किया गया।
वास-भूमि / बदोबस्ती: ज़मीनविहीन परिवारों को वास हेतु भूमि चिन्हित कर पर्चा वितरण किया गया।
सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया एवं पात्रता अनुसार स्वीकृति दी गई।
दिव्यांगजनों हेतु सहायता: चश्मा वितरण, हियरिंग एड वितरण, तिपहिया साइकिल वितरण आदि का लाभ पात्र दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया।
हर घर नल-जल योजना: पेयजल कनेक्शन हेतु आवेदनों की स्वीकृति व ऑन-स्पॉट सुविधा प्रदान की गई।
मनरेगा जॉब कार्ड: जॉब कार्ड से वंचित श्रमिकों को निबंधन व कार्ड वितरण किया गया।
एवं अन्य कर्णांकित योजनाओं से आच्छादित किया गया।
इस व्यापक अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना, सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता लाना तथा प्रशासनिक तंत्र को समुदाय के और अधिक करीब लाना है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगे भी इस प्रकार के शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें। अगला विशेष विकास शिविर का आयोजन दिनांक 04.06.2025 को कुल 51 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
विभागीय निदेशानुसार, जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में निवासरत वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 7 प्रखंडों की 52 पंचायतों में चिन्हित 52 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 22 कर्णांकित सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को सीधा लाभ पहुँचाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा पंचायत के सालकी उरांव टोला, बाउरी टोला वार्ड नंबर 4 के अनुसूचित जनजाति टोलों में आयोजित शिविर में श्री विशाल राज, जिला पदाधिकारी किशनगंज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने शिविर में लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित कई आवश्यक सेवाओं और प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।
जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रखंड के पंचायत/टोला का भ्रमण किया गया, जो निम्न प्रकार हैं:
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किशनगंज प्रखंड अंतर्गत गाछपाड़ा-सालकी उरांव टोला, बाउरी टोला वार्ड नं० 4 एवं चकला-भेड़ियाडांगी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में भ्रमण किया गया।
शिविरों में प्रदान की गई प्रमुख सेवाएँ:
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन: योग्य लाभुकों को राशन कार्ड के लिए नामांकन व वितरण किया गया।
विद्यालयों में दाखिला (औपचारिक शिक्षा): शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में कराया गया।
आँगनवाड़ी सेवाएँ: बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आँगनवाड़ी सेवाओं से जोड़ने की कार्रवाई की गई।
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र: दस्तावेज़ विहीन लोगों को प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए।
आधार कार्ड निर्माण एवं सुधार: नए आधार पंजीकरण व अद्यतन कार्य शिविर में किया गया।
ई-श्रम कार्ड/श्रमिक निबंधन: श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में निबंधित किया गया।
आयुष्मान भारत / स्वास्थ्य कार्ड / हेल्थ कैंप: पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिए गए एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY): बेघर/कच्चे मकान में रहने वाले लाभुकों का आवास हेतु चयन किया गया।
वास-भूमि / बदोबस्ती: ज़मीनविहीन परिवारों को वास हेतु भूमि चिन्हित कर पर्चा वितरण किया गया।
सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ: वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया एवं पात्रता अनुसार स्वीकृति दी गई।
दिव्यांगजनों हेतु सहायता: चश्मा वितरण, हियरिंग एड वितरण, तिपहिया साइकिल वितरण आदि का लाभ पात्र दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया।
हर घर नल-जल योजना: पेयजल कनेक्शन हेतु आवेदनों की स्वीकृति व ऑन-स्पॉट सुविधा प्रदान की गई।
मनरेगा जॉब कार्ड: जॉब कार्ड से वंचित श्रमिकों को निबंधन व कार्ड वितरण किया गया।
एवं अन्य कर्णांकित योजनाओं से आच्छादित किया गया।
इस व्यापक अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना, सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता लाना तथा प्रशासनिक तंत्र को समुदाय के और अधिक करीब लाना है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगे भी इस प्रकार के शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें। अगला विशेष विकास शिविर का आयोजन दिनांक 04.06.2025 को कुल 51 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।