सारस न्यूज, वेब डेस्क।
कोचाधामन के राजद विधायक मोहम्मद इजहार अस्फी के काठामाठा स्थित आवास पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से कोचाधामन और किशनगंज प्रखंड के 30 पंचायतों की कमेटियों का पुनर्गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. खालिद आलम ने की, जबकि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरुण यादव, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एमके रिजवी उर्फ नन्हे मुश्ताक और ई. फरहान आलम भी मौजूद रहे। पुनर्गठन के तहत मुश्ताक अहमद को कोचाधामन राजद प्रखंड अध्यक्ष और अरशद अंजुम जिया को किशनगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रो. खालिद आलम ने नव-निर्वाचित प्रखंड और पंचायत कमेटी के सदस्यों को बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
विधायक मोहम्मद इजहार अस्फी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिछले 17 महीनों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारी करने का संदेश भी दिया।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी गुड्डू, पंचायत अध्यक्ष परवेज आलम, शाह रेजा, नावेद आलम, शाहनवाज हैदर, शायम परवेज सहित दोनों प्रखंडों के पंचायत अध्यक्ष और प्रखंड कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।