राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, किशनगंज, श्री विशाल राज के निर्देशानुसार आगामी 3 दिसंबर 2024 को सदर अस्पताल ब्लड बैंक, किशनगंज में स्वैच्छिक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर रक्तदाताओं और आम लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस के सचिव और सदस्यों से अपील की कि इस महान कार्य के लिए संबंधित लोगों का सहयोग और जागरूकता अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सचिव और अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।