Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में प्रखंडवार 21.10.2024 से 28.10.2024 तक दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में, कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार द्वारा की गई थी। माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक एवं ईएनटी विशेषज्ञों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अतिरिक्त, बीडीओ श्री राम पासवान द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, पंजीकरण काउंटर, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। बुनियाद केंद्र से जिला प्रबंधक नूरी बेगम, आसिम कमर (पी & ओ) भी उपस्थित थे।

शिविर में कुल 591 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 250 दिव्यांगजन वे थे जिनका पहले से प्रमाणीकरण हो चुका है। उन्होंने यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन किया, जिनमें से 19 आवेदकों की प्रविष्टि तत्काल कर दी गई और उन्हें जल्द ही यूडीआईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा। शेष आवेदकों की प्रविष्टि भी शीघ्र की जाएगी और उन्हें भी यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 341 नए आवेदकों का तत्काल प्रमाणीकरण किया गया, जिन्हें ऑनलाइन करके दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाएंगे।

दिनांक 23 अक्टूबर को बहादुरगंज प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सहायक उपकरणों एवं बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, रविशंकर तिवारी ने साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *