• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

न्यायिक परिसर में विशेष एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अधिवक्ताओं की हुई स्वास्थ्य जांच

हाइपरटेंशन और मधुमेह की समय पर जांच से जीवन बचाने की मुहिम

गैर-संचारी रोग (NCD) जैसे मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम के लिए किशनगंज जिले में विशेष एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिविल कोर्ट परिसर, किशनगंज में विशेष एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी, कोर्ट गार्ड एवं आम नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

स्वास्थ्य जांच से बढ़ रही जागरूकता

इस विशेष शिविर के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन), ब्लड शुगर (डायबिटीज) एवं बीएमआई की जांच कराई। इस दौरान कोर्ट परिसर में उपस्थित अन्य लोगों ने भी स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

सिविल सर्जन की अपील–अपनी जांच अवश्य कराएं

सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा—”एनसीडी यानी गैर-संचारी रोग मौन रूप से शरीर को प्रभावित करते हैं, और जब तक लक्षण सामने आते हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इस स्क्रीनिंग अभियान का उद्देश्य इन बीमारियों को समय रहते पहचानकर लोगों को सुरक्षित करना है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या विशेष शिविर में अपनी जांच अवश्य कराएं।”

एनसीडीओ द्वारा शिविर संचालन और अनुश्रवण

एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी ने बताया कि जिले में चल रहे एनसीडी विशेष स्क्रीनिंग अभियान के तहत न्यायालय परिसर में आयोजित इस विशेष शिविर का उद्देश्य न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, कोर्ट गार्ड और आम जनता को स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा— “हमारा लक्ष्य जिले के 6,25,444 लोगों की स्क्रीनिंग करना है, ताकि हाइपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान कर सही उपचार दिया जा सके।”

कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार

शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने हाइपरटेंशन, मधुमेह, कैंसर, किडनी रोग और हृदय रोग से संबंधित रोकथाम और उपचार के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टाफ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर कोर्ट परिसर में आयोजित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि व्यस्त दिनचर्या के चलते वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते।

आम जनता के लिए संदेश–स्वास्थ्य जांच है जरूरी

स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निःशुल्क एनसीडी स्क्रीनिंग करवाएं। 30 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन और कैंसर से संबंधित जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए।

31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

एनसीडी विशेष स्क्रीनिंग अभियान 20 फरवरी से 31 मार्च तक जिले में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान आशा, एएनएम और सीएचओ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि किशनगंज जिले के 6,25,444 लोगों की जांच पूरी की जाए, ताकि बीमारियों का समय रहते पता लगाकर सही उपचार दिया जा सके।

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें! “स्वास्थ्य है तो जीवन है–अपनी जांच अवश्य कराएं और स्वस्थ जीवन का आनंद लें!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *