विज्ञापन सं0-01/2025 के आलोक में किशनगंज जिला इकाई में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन अंतर्गत दिनांक-13.05.2025 को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा हेतु कुल 1400 (चौदह सौ) अभ्यर्थियों को मुख्यालय, गृह रक्षा वाहिनी, पटना, बिहार द्वारा शारीरिक दक्षता जाँच हेतु प्रवेश-पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 1035 (एक हजार पैंतीस) अभ्यर्थी परीक्षा में आज दिनांक-13.05.2025 को शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में सम्मिलित हुए एवं शारीरिक दक्षता जाँच अंतर्गत 1600 मीटर की दौड़ में कुल 167 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सफल उम्मीदवारों की ऊँचाई एवं सीना की माप के दौरान 01 (एक) अभ्यर्थी ऊँचाई में एवं 01 (एक) अभ्यर्थी सीना माप में निर्धारित मानदंड से कम होने के कारण असफल घोषित किए गए एवं शेष 165 (एक सौ पैंसठ) सफल अभ्यर्थियों में से 19 (उन्नीस) अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल/अनफिट पाए गए। इस प्रकार कुल 146 (एक सौ छियालीस) अभ्यर्थी दिनांक-13.05.2025 को चिकित्सीय जाँच उपरांत फिट एवं सफल घोषित किए गए।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
विज्ञापन सं0-01/2025 के आलोक में किशनगंज जिला इकाई में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन अंतर्गत दिनांक-13.05.2025 को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा हेतु कुल 1400 (चौदह सौ) अभ्यर्थियों को मुख्यालय, गृह रक्षा वाहिनी, पटना, बिहार द्वारा शारीरिक दक्षता जाँच हेतु प्रवेश-पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 1035 (एक हजार पैंतीस) अभ्यर्थी परीक्षा में आज दिनांक-13.05.2025 को शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में सम्मिलित हुए एवं शारीरिक दक्षता जाँच अंतर्गत 1600 मीटर की दौड़ में कुल 167 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सफल उम्मीदवारों की ऊँचाई एवं सीना की माप के दौरान 01 (एक) अभ्यर्थी ऊँचाई में एवं 01 (एक) अभ्यर्थी सीना माप में निर्धारित मानदंड से कम होने के कारण असफल घोषित किए गए एवं शेष 165 (एक सौ पैंसठ) सफल अभ्यर्थियों में से 19 (उन्नीस) अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल/अनफिट पाए गए। इस प्रकार कुल 146 (एक सौ छियालीस) अभ्यर्थी दिनांक-13.05.2025 को चिकित्सीय जाँच उपरांत फिट एवं सफल घोषित किए गए।
Leave a Reply