जियापोखर सीमावर्ती थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हाइवा को जब्त किया है। जब्त हाइवा में ओवरलोड मात्रा में बालू लदा है। जिसका नंबर बीआर 37 जी, ए 7261 है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि थाने के सामने से बॉर्डर रोड होकर एक हाइवा गुजर रहा था जिसमें ओवरलोड मात्रा में बालू लोड था। हाइवा को रोकने का इशारा कर चालक से चालान दिखाने को कहा गया। चालक ने चालान दिखाया जिसमें गीता इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चालान उपलब्ध मिला। किंतु ओवरलोड परिचालन के कारण उक्त हाइवा को जब्त कर दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह इसकी जानकारी खनन और परिवहन विभाग को दी गई है ताकि दोनो ही विभाग इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई कर सके। बताया गया है कि जियापोखर में ही किसी कारोबारी को बालू उपलब्ध कराना था। हालांकि जब्त हाइवा को थाने से छुड़ाने का खूब प्रयास भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा किया गया किंतु थानाध्यक्ष की निष्पक्ष कार्यशैली और सख्त रुख के कारण वैसे लोग जब्त वाहन को छुड़ाने में असफल रहें।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जियापोखर सीमावर्ती थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हाइवा को जब्त किया है। जब्त हाइवा में ओवरलोड मात्रा में बालू लदा है। जिसका नंबर बीआर 37 जी, ए 7261 है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि थाने के सामने से बॉर्डर रोड होकर एक हाइवा गुजर रहा था जिसमें ओवरलोड मात्रा में बालू लोड था। हाइवा को रोकने का इशारा कर चालक से चालान दिखाने को कहा गया। चालक ने चालान दिखाया जिसमें गीता इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चालान उपलब्ध मिला। किंतु ओवरलोड परिचालन के कारण उक्त हाइवा को जब्त कर दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह इसकी जानकारी खनन और परिवहन विभाग को दी गई है ताकि दोनो ही विभाग इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई कर सके। बताया गया है कि जियापोखर में ही किसी कारोबारी को बालू उपलब्ध कराना था। हालांकि जब्त हाइवा को थाने से छुड़ाने का खूब प्रयास भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा किया गया किंतु थानाध्यक्ष की निष्पक्ष कार्यशैली और सख्त रुख के कारण वैसे लोग जब्त वाहन को छुड़ाने में असफल रहें।
Leave a Reply