सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम ने चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अध्यक्ष को पत्र लिखकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से चोरों ने लोहागाड़ा हाट, रहमानगंज चौक सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को लाखों का नुकसान पहुँचाया है और भय का माहौल बना दिया है।
गौरतलब है कि बीते रविवार की रात चोरों ने लोहागाड़ा हाट में नासीर आलम की कंप्यूटर दुकान का शटर तोड़कर दो लाख रुपये नकद की चोरी कर ली। वहीं, शुक्रवार की रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों में धावा बोलकर नकदी और जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने लाल बाबू यादव के घर में घुसकर बक्से में रखे 90 हजार रुपये नकद और दो तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए। इसके अलावा, थोड़ी ही दूरी पर इरफान अंसारी के घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद और 70 तोला चांदी के जेवरात भी चुरा लिए।
इससे पहले भी एक सप्ताह पहले चोरों ने फैयाज आलम के घर से साढ़े चार तोला सोने के जेवरात, 70 तोला चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। इन सभी घटनाओं में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, आम जनता भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है।