Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना तीन शिक्षकों को पड़ा भारी, एक शिक्षक निलंबित, दो पर लटक रही कार्रवाई की तलवार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के तीन शिक्षकों पर राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट करने हेतु प्रचार-प्रसार करने पर हुई कार्रवाई।

एक शिक्षक को किया गया निलंबित, दो शिक्षकों पर जल्द ही गिर सकती है गाज।

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौखुट के शिक्षक बेसरवटी के मुखिया पति बिमलेश कुमार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबाबाड़ी के नियोजित शिक्षक गुलाम हसनैन के साथ प्राथमिक विद्यालय बड़ा बंगला के शिक्षक मो हुसैन आजाद सहित तीनों शिक्षकों पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियम के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा है। इसकी जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मतीउर रहमान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज को जांच कर 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक गुलाम हसनैन को एआइएमआइएम के प्रत्याशी अख्तरुल इमान के पक्ष में प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा है। शिक्षक गुलाम हसनैन पर लगे आरोपों की जांच की गई तो सत्य पाया गया। इसके बाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

वहीं मो हुसैन आजाद नियोजित शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बड़ा बंगला पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद के पक्ष में वोट करने हेतु प्रचार प्रसार करने की सूचना ठाकुरगंज प्रखंड की आम जनता के द्वारा जिला पदाधिकारी को साक्ष्य के साथ शिकायत की गई है, जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच का आदेश देकर 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।


प्राथमिक विद्यालय चौखुट के शिक्षक बिमलेश कुमार का राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट करने हेतु प्रचार प्रसार का आरोप है और व्हाट्सएप ग्रुप भाजपा ठाकुरगंज 2024 ऑफिशल में उनका प्रचार का फोटो भी डाला गया है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं शिक्षक को स्पष्टीकरण का लेटर विभाग के द्वारा दिया गया और 24 घंटे के अंदर इसका जवाब भी मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *