• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में रोहन व दिव्यांशु की सहभागिता।

राहुल कुमार, सारस न्यूज,, किशनगंज।


अखिल भारतीय शतरंज संघ के तत्वावधान में 21वीं दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ राजधानी के त्रिवोली गार्डन्स, छत्तरपुर एनक्लेव में हुआ। यह प्रतियोगिता 7 जून से 14 जून तक चलेगी, जिसमें भारत समेत विभिन्न देशों से 2554 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें 24 ग्रैंडमास्टर्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं, जो इसे एशिया की सबसे बड़ी क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता बनाते हैं।

प्रतियोगिता तीन श्रेणियों—कैटेगरी A, B और C—में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल पुरस्कार राशि ₹1.21 करोड़ निर्धारित है। कैटेगरी ‘C’, जिसकी शुरुआत 11 जून से हुई, में भारत के विभिन्न राज्यों—पंजाब, असम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, झारखंड और बिहार से 1202 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की कैटेगरी ‘C’ में किशनगंज जिले से दो होनहार खिलाड़ी रोहन कुमार एवं दिव्यांशु कुमार सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं। उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए तथा इन खिलाड़ियों के संबंध में प्रकाश डालते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने आगे कहा कि रोहन कुमार, पिछले वर्ष जिला शतरंज चैंपियन रह चुके हैं तथा दिव्यांशु कुमार सिंह ने अंडर-19 वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष—उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिज़वी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां, पदम जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *