सारस न्यूज, किशनगंज।
मात्स्यिकी महाविद्यालय किशनगंज में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के सौजन्य से 3 दिवसीय चतुर्थ अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक 1500 मीटर के रनिंग रेस में संजय गाँधी डेयरी महाविद्यालय के नीरज कुमार ने प्रथम, राजकिशोर मिश्रा ने द्वितीय एवं बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में संजय गाँधी डेयरी महाविद्यालय के राजकिशोर मिश्रा प्रथम एवं बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना के विद्यार्थी बापी एवं रविकांत क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर की लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में जहाँ संजय गाँधी डेयरी महाविद्यालय पटना की छात्रा ने बाजी मारी तो वहां मात्स्यिकी महाविद्यालय की छात्रा शालू कुमारी ने जेवलिन, डिस्कस एवं शार्ट पुट में पहला स्थान लाकर किशनगंज क्षेत्र का नाम रौशन किया। कार्यक्रम की प्रतिद्वंदिता शाम तक जारी रही एवं सभी छात्र इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित एवं जोश में लबरेज नजर आये। वहीं उक्त तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को संपन्न होगा।