राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
लखीसराय में आयोजित 5वा बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में किशनगंज खगड़ा निवासी पायल कुमारी ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। 20 से 22 मई को खेल भवन में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 500 बच्चों ने भाग लिया था। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के सचिव अनवारूल हक ने बताया कि अब वह राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होगी जिसकी तैयारी पायल जोर शोर से कर रही है। संघ के अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद शम्स इम्तियाज, संयुक्त सचिव अंजार आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तसलीम, दयानंद कुमार निरंजन कुमार आदि ने बधाई दी।