राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सदर थाना परिसर में शनिवार को गणतंत्र दिवस, सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सीओ राहुल कुमार और सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन उपस्थित थे। इस बैठक में सभी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, जहां लोग सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाते हैं। उन्होंने सभी से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के बड़े पंडालों से प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट पर ही किया जाएगा।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि सरस्वती पूजा बड़े पैमाने पर गली-मोहल्लों और मुख्य स्थानों पर आयोजित की जाती है। उन्होंने पूजा समिति से अनुरोध किया कि वे अपने आयोजन की जानकारी थाना को अवश्य दें, ताकि सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जा सकें। उन्होंने सभी से सभ्य तरीके से पूजा और अन्य त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
बैठक में जनप्रतिनिधि, नागरिक एकता मंच के सदस्य और पूजा कमिटी से जुड़े लोग भी शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित लोगों में सीओ राहुल कुमार, पार्षद कलीमुद्दीन, वरिष्ठ जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष लख्खा सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू और अखलाकुर रहमान आदि शामिल थे।
