किशनगंज सदर थाना परिसर में शुक्रवार को ईद मिलाद उन नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने की। इसमें सीओ किशनगंज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम और सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी मौजूद थे। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं। एसडीएम ने विशेष रूप से ईद मिलाद उन नबी के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की बात कही। नगर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शहर के चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम, पार्षद मो. कलीमुद्दीन, जहिदुर रहमान, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, इम्तियाज नसर, कांग्रेस नेता दारा और प्रवीर दास सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
राहुल कुमार, किशनगंज
किशनगंज सदर थाना परिसर में शुक्रवार को ईद मिलाद उन नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने की। इसमें सीओ किशनगंज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम और सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी मौजूद थे। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं। एसडीएम ने विशेष रूप से ईद मिलाद उन नबी के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की बात कही। नगर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शहर के चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम, पार्षद मो. कलीमुद्दीन, जहिदुर रहमान, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, इम्तियाज नसर, कांग्रेस नेता दारा और प्रवीर दास सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
Leave a Reply