Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज आदर्श थाना भवन में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, और किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि अन्य त्योहारों की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिलजुल कर मनाएंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर मंदिर समिति के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। तय रूट में ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा, जिसके लिए पूजा समिति को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा।

सुरक्षा को लेकर पूरे जिले में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों और पूजा पंडालों में पटाखे जलाने से परहेज करें। इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोग परेशान हों। बैठक में लोगों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। विसर्जन स्थल पर नदी किनारे एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, अजित दास, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हासमी, जहिदुर रहमान, राजद नेता उस्मान गनी, पार्षद मो कलीमुद्दीन, पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, और मुकेश मल्लिक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *