सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों से क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा पंडालों की विस्तृत जानकारी ली और प्रतिमा विसर्जन स्थल की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी कमिटी के सदस्यों से समय पर लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अपील की।
थाना अध्यक्ष ने पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने और आग से सुरक्षा के लिए अग्निरोधक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी दोनों समुदायों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए पर्व मनाना चाहिए।
बैठक के दौरान, पूजा कमिटी के सदस्यों ने पूजा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर बैरिकेटिंग, जनरेटर लाइट, और गोताखोरों की व्यवस्था करने की भी मांग रखी। इसके साथ ही, पूजा पंडालों के रूट पर भारी और बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नगर मुख्य पार्षद पवन अग्रवाल, कमिटी सदस्य राकेश बसाक, सीताराम पासवान, हरिमोहन बसाक, वार्ड पार्षद संजय भारती, बंटी सिन्हा, भाजयुमो प्रवक्ता किशलय सिन्हा सहित अन्य महत्वपूर्ण सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।