राहुल कुमार,सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज सदर थाना परिसर में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने की। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक में आगामी जन्माष्टमी और चेहल्लुम के अवसर पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई और शांति बनाए रखने पर जोर दिया गया। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि जिला गंगा-जमुई तहजीब की मिसाल है और जन्माष्टमीओर चेहल्लुम पर्व सभी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम शहादत का पर्व है, इसलिए जुलूस शांति प्रिय तरीके से निकालें। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, समाजसेवी जहिदुर रहमान, सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद देवन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनवर, जसपाल सिंह, वार्ड पार्षद मनीष जलान, बबन खान, और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीशू खान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजसेवियों की एक बड़ी संख्या उपस्थित थी।