सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
आगामी चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज, अभिनव परासर ने की। इस बैठक में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर डीएसपी परासर ने सभी से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे हर साल की तरह इस बार भी चेहल्लुम और जन्माष्टमी के पर्व को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
बैठक में डीएसपी अभिनव परासर, इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष अतहर आलम, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि किसलय सिन्हा, मुखिया साकिर आलम सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।