Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उपचुनाव के नतीजों के बाद पीके का बड़ा ऐलान, बोले – अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं, जन सुराज 2025 में 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उपचुनाव के परिणाम के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों के सभी सवालों का उत्तर दिया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या अब लोग जन सुराज को चुनौती नहीं मानेंगे? तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, आप हमको कब चुनौती मानते थे कि आज नहीं मानेंगे। जब हमने पैदल चलना शुरू किया था तो लोगों ने कहा कि बिहार में कोई खड़ा ही नहीं हो सकता। जब दल बना, तब भी लोगों ने कहा गया कि यह कोई चुनौती नहीं है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, अभी तो परिणाम आया है, लेकिन 5 दिन पहले भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि 4-5% वोट आएगा इनको, प्रशांत किशोर क्या कर लेंगे। ऐसा नहीं है कि कल आप हमें चुनौती मान रहे थे और अब नहीं मानेंगे। हम पत्रकारों या राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं। आप अपना काम करिए- विश्लेषण करना, आंकलन करना, टिक्का टिप्पणी करना आपका काम हैं और हम अपना काम कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने यह भी साफ किया कि वे अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने घोषणा की कि जन सुराज 2025 में 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगा। जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाया जाएगा। जनता अगर समझती है तो ठीक है और नहीं समझती है तो मालिक जनता है। जो जनता तय करेगी, वही सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *