विजय गुप्ता,सारस न्यूज, गलगलिया।
बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर आज शुक्रवार को गलगलिया पुराना बसस्टैंड स्थित नेक्सस इंग्लिश एकेडमी में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का 11 सूत्री संकल्प लिया गया। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर अमित राय ने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित अभिवावकों से अपनी पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि हरियाली को कायम रखना समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हरियाली से स्वच्छ वातावरण के साथ पृथ्वी जल सम्पदा से समृद्ध होगी। उन्होंने स्कूली बच्चों और शिक्षकों से कहा कि आप यह निश्चित करें कि परिवार में प्रत्येक खुशी के पल पौधरोपण से हो। परिवार में जब किसी नन्हे बच्चे का आगमन होता है तो उस दिन एक पौधा अवश्य लगाएं। बच्चा और पौधा दोनों साथ-साथ बढ़ेंगे। बच्चा जब बड़ा होगा तो वह उस पौधे से अपनत्व ग्रहण करेगा। इस धरती पर करोडों प्रकार की प्रजातियां जीवन यापन करती है,औद्योगिकीकरण के चलते पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है। हरियाली क्षीर्ण होने के चलते पशु, पक्षियों के अलावा मानव जीवन पर भी संकट आने लगा है। इसलिए हम सभी को धरती बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। वहीं एकेडमी के प्रिंसिपल शुभम प्रसाद ने बच्चों को
प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के पौधे लगाने की शपथ लेना अपने वर्तमान के साथ भविष्य को सुरक्षित करने जैसा है। आज मानव द्वारा इसके अस्तित्व पर अनेक प्रकार के संकट खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसका कुप्रभाव हमारे सामने अनेक बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है।
मौके पर स्कूली बच्चों के अलावे कई अभिभावकगण एवं शिक्षक, शिक्षिका मौजूद रहे।