राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
“स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर +2 अनुसूचित जाति बालक आवासीय विद्यालय, मोतिहारा, और डॉ. भीमराव अंबेडकर +2 अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय, हालामाला, किशनगंज में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिला कल्याण पदाधिकारी ने 50 फलदार वृक्षों का रोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत, सभी शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं और उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित थे।