राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी क्लब प्रांगण में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना निशुल्क कैंप का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल व वार्ड नंबर 7 के प्रतिनिधि के द्वारा आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद क्लब अध्यक्ष चितरंजन शर्मा व अन्य सदस्य गन एवं वार्ड वासी कुंदन कुमार, रवि कुमार, संतोष दास, बापा दास, माणिक पाल, राजा घोस, विनय सूतधेर, पिंटू विश्वास, बिट्टू विश्वास, पुचका दे,व अन्य लोग रहे मौजूद थे।