• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के वांछित टॉप-10 में शामिल ₹50,000/- के इनामी अभियुक्त मो. नसीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती कांड में था शामिल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी टॉप टेन बदमाश मो. नसीम को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीते 1 फरवरी 2024 को कोचाधामन थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ीमारी में रात्रि डकैती की घटना घटित हुई थी। जिसमें घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित घटनास्थल पर पहुंचे गश्ती दल पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी एवं बम मारकर हमला कर दिया गया था। जिसमें एक जवान को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर 10 अभियुक्तों को जेल भेजा गया था, जबकि सुशील मोची और आदिल उर्फ बाबर को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।

श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. नसीम कोचाधामन में किसी घटना को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद टीम का गठन कर भवानीगंज सड़क पर नाकेबंदी की गई। परंतु उक्त अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस दल द्वारा मस्तलिया गांव की ग्रामीण सड़क से खदेड़ कर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मो. नसीम पूर्व में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, लूट एवं अन्य कांडों का वांछित अभियुक्त था। श्री कुमार ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाकर आरोपी को सजा दिलवाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *