सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना मोड़ के पास 1.845 लीटर विदेशी शराब से लदी मोटरसाइकिल जब्त की और मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकमल एजदानी, पिता अलीमोद्दीन, निवासी गुणा समेश्वर के रूप में हुई है।
बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बहादुरगंज थाना कांड संख्या 81/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया।