सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
गुणा चौरासी गावं में बीते माह एक घर में घुसकर चापाकल चोरी करने के मामले में फरार नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपी को आज जेल भेज दिया है। जहां गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहां गिरफ्तार आरोपी की पहचान शादाब आलम के रूप में हुई है। कांड के संदर्भ में जानकारी देते हुए परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि बीते माह बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणा चौरासी गावं स्थित एक घर में घुसकर दो लोगों के द्वारा चापाकल चोरी कि घटना को अंजाम दिया जा रहा था। तभी ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर ही एक आरोपी को चोरी कि चापाकल के साथ पकड़कर बहादुरगंज पुलीस के सुपुर्द किया गया था। वहीँ मौके से एक आरोपी भागने में सफल हो चूका था। जहां पुलिस ने पकड़ाए एक आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज चुकी है वहीँ फरार दूसरे आरोपी कि तलाश में जुट गयी थी। इसी क्रम में फरार आरोपी को सताल निहालभाग स्थित उसके नीज आवास से पुलीस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।